इस्लामाबाद/लंदन/रोम: लंदन ब्रिज के हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान में भी छापेमारी की गई। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तानी मूल के आतंकी खुर्रम बट के एक रिश्तेदार के इस्लामाबाद स्थित रेस्टोरेंट पर छापा मारा। बट उन तीन आतंकियों का सरगना था, जिन्होंने बीते शनिवार को लंदन में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में सात लोगों की जान चली गई थी। मीडिया खबरों के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब एक दर्जन अधिकारी सादी वर्दी में इस्लामाबाद से 60 किलोमीटर दूर झेलम शहर में नसीर बट नामक व्यक्ति के रेस्टोरेंट में दाखिल हुए। माना जा रहा है कि ये अधिकारी आईएसआई के थे। नसीर यहां के एक जाने-माने कारोबारी हैं। एक अधिकारी के मुताबिक रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी सिर्फ एहतियातन की गई। उसे शायद सीरिया में ट्रेनिंग दी गई। मगर हम उसकी सारी जानकारी जुटाना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक खुर्रम बट का जन्म यहीं पाकिस्तान के झेलम में हुआ था। उसके पिता की यहां एक फर्नीचर की दुकान थी। मगर 1988 में वे परिवार समेत ब्रिटेन चले गए थे। इसके अलावा लंदन पुलिस ने तीनों आतंकियों की पहचान सार्वजनिक कर दी है। 27 वर्षीय खुर्रम बट और मोरक्को-लीबिया के राचिड रेडोउएन के अलावा तीसरा आतंकी इटली मूल का है।
22 वर्षीय यूसुफ जग्बा के पास इटली और मोरक्को की दोहरी नागरिकता थी। जग्बा की मां बोलोग्ना से जबकि पिता मोरक्को से है। इस बीच लंदन हमले की जांच के संदर्भ में गिरफ्तार सभी 12 लोगों को रिहा कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने लंदन में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि गुनहगारों को इस अन्यायपूर्ण हिंसा के लिए जल्द न्याय के जद में लाया जाना चाहिए। ब्रिटिश पुलिस ने 23 मई को मैनचेस्टर के आत्मघाती हमलावर सलमान आबेदी के भाई इस्माइल आबेदी को रिहा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दस लोग अभी भी हिरासत में हैं जबकि आठ लोगों को रिहा कर दिया गया है।