ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय राजनयिक मनप्रीत वोहरा के आवासीय परिसर में रॉकेट गिरने की खबर है। यह रॉकेट उनके घर में बने टेनिस कोर्ट में गिरा है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रॉकेट तकरीबन सुबह 11:15 पर गिरा। यह एक अज्ञात जगह से दागा गया था। स्थानीय न्यूज चैनल ने भी सभी के सुरक्षित होने की जानकारी दी है। बता दें कि मंगलवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने एक बैठक उद्घाटन किया है। देश में शांति लाने के उद्देश्य से हुई इस बैठक में 23 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि 31 मई को काबुल के राजनयिक क्षेत्र में बुधवार को शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए। यह विस्फोट सुबह के व्यस्त समय में हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख