ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: चार भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक ने अमेरिका में भारत के कॉल सेंटरों द्वारा टेलीफोन के माध्यम से बड़े स्तर पर की जा रही धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग षड़यंत्र में अपनी भूमिका संबंधी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। सर्दन डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास में अमेरिका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश डेविड हिटनर के समक्ष तीन भारतीयों राजूभाई पटेल (32), विराज पटेल (33), दिलीप कुमार अंबल पटेल (53) और पाकिस्तानी नागरिक फहाद अली (25) ने मनी लॉन्ड्रिंग षड़यंत्र संबंधी आरोप स्वीकार कर लिए। इससे पहले दो जून को एक भारतीय नागरिक हार्दिक पटेल ने इसी अदालत के समक्ष दूरसंचार के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी षड़यंत्र के मामले में अपने आरोप स्वीकार किए थे। न्याय विभाग ने कहा कि सभी पांचों दोषियों को सजा बाद में सुनाई जाएगी। सर्दन डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास में एक संघीय ग्रांड जूरी द्वारा 19 अक्तूबर 2016 को चलाए गए अभियोग के तहत अब तक 56 व्यक्तियों एवं भारत के चार कॉल सेंटरों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं मनी लॉन्ड्रिंग षड़यंत्र में उनकी भूमिका को लेकर आरोप लगाए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख