ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

कॉनाक्री: अफ्रीकी संघ (एयू) पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर असहमति जताने वाले समूह में शामिल हो गया है और उसने इस समझौते को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। क्षेत्रीय समूह के मौजूदा प्रमुख गिनी के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे ने कहा ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दों के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जागरूकता बढ़ाने के लिए अगले महीने जर्मनी में होने वाले जी20 सम्मेलन में चर्चा करनी चाहिए। कोंडे ने एयू की तरफ से एक बयान में कहा, अफ्रीकी महाद्वीप जो जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार मानव निर्मित तत्वों के लिए अन्यों से कम दोषी है, वह सीधे तौर पर सबसे ज्यादा प्रभावित है। अफ्रीकी संघ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पेरिस समझौते का पालन करने और प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह करता है। कोंडे ने कहा कि एयू पेरिस समझौते के लिए पूर्ण और बिना शर्त समर्थन जताता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख