इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित टट्टा पानी सेक्टर में भारत की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के बाद की गई जवाबी कार्रवाई में पांच भारतीय सैनिकों को मारने कर दावा किया है। आईएसपीआर ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने हिंसात्मक जवाब दिया और गोलीबारी में भारतीय बंकर भी नष्ट कर दिए गए। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, एलओसी पर टट्टा पानी में भारतीयों ने बिना उकसावे के कार्रवाई की जिसका हिंसात्मक ढंग से जवाब दिया गया। भरतीय बंकरों को नष्ट किया गया, पांच भारतीय सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना ने इसके अलावा सीमा पार गोलीबारी के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। वहीं भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दो सेक्टरों में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अग्रिम चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों में मोटार्र के गोले दागे जिसमें एक महिला घायल हो गई। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी में आज 0920 बजे छोटे तथा स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोटार्र दागे।
उन्होंने बताया कि कल रात 11 बजे भी पाक सेना ने पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना मजबूती से और प्रभावी तरीके से गोलीबारी का जवाब दे रही है।