ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की 56 वर्षीय कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अपनी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रिफिन ने रोते हुए कहा कि उनका करियर खत्म हो चुका है। जब से उनका वीडियो जारी हुआ है, उनके सभी आगामी कॉमेडी कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं। यही नहीं एक चैनल के विशेष कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का काम भी छिन गया है। इन आरोपों पर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने पलटवार किया। पार्टी के प्रवक्ता माइक रीड ने ग्रिफिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुद्दे का रुख बदलने का निराशाजनक प्रयास बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रिफिन ने कहा कि इस मामले में अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने उनसे संपर्क किया था। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर सीक्रेट सर्विस ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस मसले पर व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने सिर्फ इतना ही कहा कि राष्ट्रपति, प्रथम महिला और सीक्रेट सर्विस, सभी अपना स्पष्ट रुख सामने रख चुके हैं। ग्रिफिन के मुताबिक ट्रंप उनकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर वह इस शख्स की वजह से हार नहीं मानेंगी। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस व्यक्ति के बारे में चुटकुले बनाती रहेंगी। हालांकि उन्होंने अपने विवादित वीडियो के लिए अफसोस भी जताया। ग्रिफिन ने बीते मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था।

इसमें उन्होंने ट्रंप के खून से लथपथ कटे हुए नकली सिर को दिखाया था। इस वीडियो की खुद डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सार्वजनिक रूप से आलोचना कर चुके हैं। तब ग्रिफिन ने वीडियो का बचाव करते हुए कहा था कि वह एक पैरोडी थी। इसका आधार डोनाल्ड ट्रंप की एक टिप्पणी थी, जो पिछले साल उन्होंने (ट्रंप ने) फॉक्स न्यूज चैनल की पूर्व पत्रकार मेगन कैली के संदर्भ में की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख