ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में हुए दो बम धमाकों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इराकी अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग में खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने सोमवार को नाम जाहिर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो पर विस्फोट के बाद सड़कों पर मची अफरा-तफरी साफ नजर आ रही है। कई घायल भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं। यह हमला रमजान के पाक महीने में किया गया, जब मुस्लिम रोजा रखते हैं। इस दौरान पहले भी इराक में अक्सर कई हिंसक गतिविधियां होती रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख