ताज़ा खबरें

कुआलालंपुर: मलेशिया ने उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या की जांच की निंदा करने पर उत्तर कोरियाई राजदूत को देश से निकाल दिया। मलेशिया के विदेश मंत्री अनीफा अमान ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के दूतावास को आज एक नोटिस भेज कर कहा गया है कि राजदूत कांग चोल 48 घंटे के अंदर अवश्य देश छोड़ कर चले जाएं। अमान ने इसी हफ्ते कहा था कि कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या की जांच की निंदा करने पर मलेशिया ने उत्तर कोरिया को माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोई माफी नहीं मांगी गई और ना ही इसकी संभावना दिख रही है। इसलिए मलेशिया ने उत्तर कोरियाई राजदूत को निष्कासित करने का फैसला किया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख