ताज़ा खबरें

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बिना ‘भेदभाव’ के आतंकवाद का सफाया करने का संकल्प लिया और कहा कि ‘तय लक्ष्यों’ को हासिल करने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें ‘रद्द-उल-फसाद’ सैन्य अभियान की समीक्षा की गई। पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में बहुत कुर्बानियां दी हैं। हम आतंकवाद का बिना भेदभाव के सफाया करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं और इसके लिए सभी कदम उठाना हमारा फर्ज है।’ बैठक में शामिल लोगों ने आतंकवाद एवं चरमपंथ के खिलाफ आक्रामक अभियान जारी रखने पर सहमति जताई। उन्होंने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि ‘तय लक्ष्यों’ को हासिल करने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख