ताज़ा खबरें

तेहरान: ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक देश के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने सैन्य अभ्यास के दौरान अत्याधुनिक रॉकेटों को प्रक्षेपित किया है। दी मंडे ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड की करीबी मानी जाने वाली एजेंसी तस्नीम के हवाले से कहा कि ‘स्मार्ट और आधुनिक’ रॉकेटों को सालाना तीन दिवसीय अभ्यास के दौरान प्रक्षेपित किया गया। यह अभ्यास ईरान के मध्य रेगिस्तान में आज ही शुरू हुआ है। रिपोर्ट में रॉकेट के मॉडल या उनकी क्षमताओं के बारे में जानकारी नहीं दी गई है हालांकि इतना जरूर बताया गया है कि ये अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले फरवरी में ईरान ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी जिसके बाद अमेरिका ने इस देश को निगरानी पर रख दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख