ताज़ा खबरें

कुआलालंपुर: सेलांगर राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि प्योंगयांग के अनुरोध के बावजूद भी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई का शव मलेशिया तब तक नहीं सौपेंगा जब तक कि उनके परिवार वाले डीएनए नमूना मुहैया नहीं करा देते। अब्दुल समाह मैट ने कहा कि अब तक परिवार का कोई भी सदस्य या परिजन शव की पहचान करने या शव पर दावा पेश करने के लिए सामने नहीं आए हैं। हमें मृत व्यक्ति के परिवार का डीएनए नमूना चाहिए ताकि शव के प्रोफाइल को मिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने शव पर दावा करते हुए एक अनुरोध पेश किया है। लेकिन शव को सौंपने से पहले हमें इसकी पहचान करनी होगी कि यह शव किस परिवार से संबंधित है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख