इस्लामाबाद: पाकिस्तान की दक्षिणपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने पूर्व सेनाध्यक्ष राहील शरीफ को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। राहील इसी सप्ताह सेना प्रमुख पद से सेवानिवृत हुए हैं। पंजाब विधानसभा में जमात के सदस्य वसील अख्तर ने गुरुवार को पूर्व सेना प्रमुख पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। राहील शरीफ तीन साल तक सेना प्रमुख रहने के बाद सेवानिवृत हुए हैं। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार अख्तर ने उनसे कहा कि वह उसी तरह से राजनीति को बदलने में पार्टी की मदद करें जैसे उन्होंने ‘जर्ब-ए-अज्ब’ सैन्य अभियान के जरिये ‘देश के भविष्य को संवारा है।’ सदन में प्रश्नकाल के दौरान अख्तर ने कहा कि सरकारी सेवा से विदा होने के दो साल बाद राजनीति में आने की अनिवार्य शर्त पूरा होने के बाद शरीफ को जमात-ए-इस्लामी में शामिल होना चाहिए।