ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगवाने के भारत के प्रयास को अवरुद्ध करने के मुद्दे पर नई दिल्ली तथा ‘संबंधित पक्षों’ के संपर्क में रहेगा। भारत के प्रयास पर चीन का तकनीकी अवरोध इस महीने खत्म हो रहा है और वह आगे के विकल्पों पर विचार कर रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति में सूचीबद्ध किए जाने के मुद्दे पर मैं पहले ही कई बार चीन की स्थिति स्पष्ट कर चुका हूं।’ उन्होंने यह बात विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की टिप्पणियों के लिखित जवाब में कही। अकबर ने कहा था कि भारत ने चीन से आग्रह किया है कि नयी दिल्ली के आग्रह पर उसे तकनीकी अवरोध को वापस लेना चाहिए। अकबर ने कल राज्यसभा में कहा था कि अजहर पर प्रतिबंध के भारत के आग्रह को कई प्रमुख देशों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि चीन आतंकवाद के फैलाव को लेकर अक्सर अपनी चिंता तथा मुद्दे पर भारत के साथ सहयोगी की इच्छा जताता रहा है।

अकबर की टिप्पणी पर जेंग का जवाब ऐसे समय आया है जब मुद्दे पर चीन का दूसरा तकनीकी अवरोध इस महीने के अंत में खत्म हो जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख