ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 5100 संदिग्ध आतंकियों का बैंक खाता जब्त किया है। इन खातों में 40 करोड़ से अधिक पाकिस्तानी रुपये जमा होने का अनुमान है। आतंकी मसूद अजहर पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की सुरक्षात्मक निगरानी में है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद मसूद अजहर समेत सभी संदिग्ध आतंकियों का बैंक खाता जब्त किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से संदिग्ध आतंकियों की तीन सूचियां सौंपी गई जिसमें कुछ प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के हजारों आतंकियों का नाम है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने पाकिस्तान के आतंकरोधी अधिनियम 1997 के तहत सुचीबद्ध ए श्रेणी के 1200 आतंकियों का खाता जब्त किया है। इसी श्रेणी में आतंकी मसूद अजहर का नाम भी दर्ज था। पाकिस्तान के नेशनल काउंटरटेररिज्म ऑथरिटी ने पुष्टि की है कि पांच हजार से अधिक आतंकियों के खाते सील किए गए हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख