ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: उग्रवादी संगठनों द्वारा निरंतर हिंसा, रंगदारी और धमकी के आधार पर अरूणाचल प्रदेश के 12 जिलों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) छह और महीनों के लिए लागू रहेगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि तिराप, चांगलांग और लांगडिंग जिलों तथा नौ अन्य जिलों के 16 पुलिस थानों के अंतर्गत क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति नगा उग्रवाद के कारण खराब बनी हुई है। नगा संगठन एनएससीएन के, एनएससीएन आईएम, एनएससीएन आर और एनएससीएन एनके के अलावा उल्फा आई और एनडीएफबी एस राज्य के इस क्षेत्र में रंगदारी, दबदबा और आपसी टकराव में लगे हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख