ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

गुवाहाटी: असम की धेमाजी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव में करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के मतदान से बहुत कम है । चुनाव अधिकारी रोशनी अपरान्जी कोराटी ने पीटीआई भाषा से कहा कि मतदान खत्म हो चुका है और हमें शाम पांच बजे तक 66 . 97 प्रतिशत के मतदान की रिपोर्ट है। धेमाजी में वर्ष 2016 में विधानसभा चुनावों में 80 . 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। रोशनी ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। धेमाजी जिले की उपायुक्त रोशनी ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के कारण बोरडोलोनी मतदान केन्द्र के बाराभूइंया एलपी स्कूल पर मतदान तीन घंटे देरी से सुबह दस बजे शुरू हो सका। ईवीएम बाद में बदल दी गई। धेमाजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि इस सीट से भाजपा के विधायक प्रधान बरूआ लखीमपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। लखीमपुर लोकसभा सीट सर्बानंद सोनोवाल के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई जो राज्य के मुख्यमंत्री बनाए गए। कुछ मतदान केन्द्रों पर तकनीकी खामी मिली और 11 ईवीएम तथा 20 मतदाता सत्यापन पर्ची मशीनों :वीवीपीएटी: को बदला गया। मतगणना 13 अप्रैल को होगी।

इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार भाजपा के रानोज पेगू, कांग्रेस के बाबुल सोनोवाल, माकपा से जादू हजारिका, एसयूसीआई :सी: से हेमकांता मिरी तथा निर्दलीय राजकुमार दोली हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख