ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

इलाहाबाद: दलित छात्र की आत्महत्या मामले में केंद्र के न्यायिक जांच के आदेश देने और स्वयं प्रधानमंत्री के घटना पर खेद व्यक्त करने की बात कहते हुए शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विपक्षी दलों पर मामले में ‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। पासवान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रोहित वेमुला की मौत पर सभी दुखी हैं। प्रधानमंत्री ने स्वयं इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अगले तीन माह में जांच पूरी होने की संभावना है। जांच पूरी होने तक इसमें आगे सवाल खड़े नहीं किए जाने चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे कुछ विरोधी ‘ओछी राजनीति’ करने में लिप्त हैं।’’

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा होने के कारण रविवार की सुबह रबूपुरा कस्बे के पास बड़ा हादसा हुआ है। पचास से ज्यादा वाहन एक के बाद एक आपस में भिड़ गए। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालात संभालने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे को बंद करना पड़ा। पुलिस और एक्सप्रेस वे के कर्मचारी एक्सप्रेस वे को क्लीयर करने में जुटे हैं। जानकारी मिलने पर एसएसपी किरण एस ने पुलिस, एंबुलैंस और फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी हैं। रविवार की देर रात से घना कोहरा पड़ा शुरू हुआ। जिसके कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर दृश्यता शून्य हो गई।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को कहा कि दलित छात्रों के उत्पीडन के विरोध में उन्होंने ऐसा कदम उठाया। छात्र रामकरन ने कहा, 'हम लोग बाबा साहेब के अनुयायी हैं। संविधान और कानून के छात्र हैं। हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या की। इस तरह लोग न मरें, इसी के विरोध में हमने नारेबाजी की।' नारेबाजी करने वाले एक अन्य छात्र अमरेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि ये आवाज दबेगी नहीं। हमने ये कदम इसीलिए उठाया, ताकि आने वाले समय में अन्य दलित छात्रों के साथ ऐसा न हो, जैसा रोहित के साथ हुआ। उसने कहा कि 50 साल पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ भी ऐसा हुआ था। आज रोहित के साथ यही हुआ।

मथुरा: राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के एक विधायक की बेटी से जबलपुर-दिल्ली ट्रेन के एसी-2 कोच में कथित तौर पर नकदी और चार लाख रुपये मूल्य का कीमती समान लूट लिया गया। इस घटना को लेकर विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मथुरा जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के उस समय हुई, जब भावना प्रकाश अपने दो बच्चों के साथ महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से मथुरा जा रही थी। भावना प्रकाश बलदेव विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी के विधायक पूरन प्रकाश की बेटी हैं। आगरा में रेलवे के पुलिस अधीक्षक जीएन खन्ना ने बताया कि भावना की शिकायत के आधार पर आगरा कैंट पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख