ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कानपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री राम शंकर कठेरिया का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान नहीं हैं और इनमें अल्पसंख्यकों को विशेष सुविधायें देकर दलितों, पिछड़ों और अन्य जातियों के छात्र छात्राओं का हक मारा जा रहा है। भाजपा के एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए कठेरिया ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान नहीं हैं तो फिर इन्हें अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा क्यों मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है और सरकार इस बारे में मजबूती से अदालत में अपना पक्ष रखेगी।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को अब स्वर्ण मंदिर, गया, वैष्णो देवी मंदिर और मुंबई के धार्मिक स्थल की यात्रा कराएगी। समाजवादी श्रवण यात्रा के तहत वरिष्ठ नागरिकों की तिरुपति व रामेश्वरम की यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है। यह यात्रा 28 जनवरी को वापस होगी। धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय मिश्र ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश सरकार समाजवादी श्रवण यात्रा के तहत कई नई यात्राएं शुरू कर रही है। इसके तहत पूर्वजों के पिंड दान के लिए भी वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियतें दी जाएंगी। पितृपक्ष के दौरान विशेष ट्रेन वरिष्ठ नागरिकों को लेकर बिहार के गया जाएगी। गया में पिंड दान का पौराणिक महत्व है। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

मेठी: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। अमेठी के दौरे पर आईं स्मृति ने कहा कि राहुल ने अमेठी की जनता के साथ छल किया है। स्मृति ने अमेठी के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन एचएएल गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से कहा ‘‘अमेठी को अपना घर-परिवार कहने वाले राहुल गांधी ने परिजन का कर्तव्य भी नहीं निभाया। जो व्यक्ति अपने परिवार को धोखे में रखे, उससे देश क्या उम्मीद करे।’’ वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली इस भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने विकास के नाम पर अमेठी के साथ छल किया है। शिलान्यास के पत्थर और बोर्ड तो लगाये गये पर कागज का कहीं अता-पता नहीं है। मैं एक साल से उनकी प्रस्तावित योजनाओं को ही खोज रही हूं।’’

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित बलात्कार की शिकार किशोरी ने आत्मदाह कर लिया। खीरी के पुलिस उप अधीक्षक एसी श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आत्मदाह की घटना 13 जनवरी की है। इसके एक दिन पहले जब किशोरी शौच के लिए खेत में गई थी। गांव के ही एक युवक ने उसके साथ कथित बलात्कार किया। किशोरी के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर 14 जनवरी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आत्मदाह करने वाली किशोरी के शव का पोस्टमार्टम करने में विलंब हुआ, जिसकी जांच कराई जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख