ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने आजीवन दलितों, उपेक्षितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज में व्याप्त गैर बराबरी की भावना दूर करने तथा सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्राविधान किये। डाॅ. अंबेडकर का मानना था कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करके ही एक आदर्श समाज की स्थापना संभव है। यादव ने कहा कि महापुरूषों का चिंतन, विचारधारा तथा संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी होता हैं। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड़ क्षेत्र के पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चार महीने तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र की पेयजल समस्या के तात्कालिक निदान के लिए 30 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की है। उन्होंने अधिकारियो ं को निर्देशित किया है कि सूखा प्रभावित बुंदेलखंड की जनता को खाद्यान्न और पेयजल के संबंध में कोई दिक्कत नही ं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई इस धनराशि में से लगभग 10 करोड ़ रुपये से झांसी जनपद के लिए 81 टैंकर, जालौन 4 टैंकर, ललितपुर 141 टैंकर, बांदा 157 टैंकर, हमीरपुर 57 टैंकर कुल 440 टैंकर खरीदे जाएंगे, ताकि लोगों को निर्बाध पेयजल सुलभ होता रहे। इसके अलावा, लगभग 18.42 करोड़ रुपये की लागत से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 7 जिलों में 2560 इण्डिया मार्क हैण्डपम्पों की स्थापना की जाएगी। इसके अन्तर्गत झांसी जनपद में 400 हैण्डपंप, जालौन में 500 हैण्डपंप, ललितपुर में 600 हैण्डपंप, बांदा में 160 हैण्डपंप, महोबा में 200 हैण्डपंप, हमीरपुर 200 हैण्डपंप और चित्रकूट जनपद में 500 हैण्डपंप स्थापित किए जाएंगे।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इत्र के लिये मशहूर कन्नौज की खुशबू को अन्तरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षा के साथ आज इंटरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कन्नौज के लिए खजाना खोलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका और विकास कार्यो का हवाला देकर जनता से समर्थन तथा सहयोग मांगा। अखिलेश ने इंटरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क के शिलान्यास अवसर पर कहा कि कन्नौज के इत्र उद्योग को आने वाले दिनों में विश्व में नयी पहचान मिलेगी। परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क के बनने से इत्र उद्योग नई ऊंचाइयों को छुएगा। कन्नौज से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोहिया और नेता जी :सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव: के बाद कन्नौज ने उन्हें सांसद बनाया और फिर उनकी पत्नी डिम्पल को निर्विरोध चुनकर नया इतिहास रच दिया। हम सत्ता में रहे या न रहें यहां के लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया है और कन्नौज से उनके आत्मीय संबंध हैं। मुख्यमंत्री ने बडनपुर वीरहार ठठिया क्षेत्र में एक लाख लीटर की क्षमता के डेयरी प्लांट की आधारशिला भी रखी।

आजमगढ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज (मंगलवार) कहा कि उन्होंने मंत्री आजम खां को राज्य विधानसभा में उनके खिलाफ टिप्पणियों के लिए बख्रास्त करने की बात नहीं की है। राज्यपाल ने यहां एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कभी मंत्री को हटाने की बात नहीं की। पत्रकार अपने हिसाब से अर्थ लगा लेते हैं। मैंने विधानसभा अध्यक्ष से भाषण की सीडी मांगी थी, जिसमें 60 में से 20 पंक्तियां हटा दी गयी थीं। इससे पता चलता है कि उनका (आजम) आचरण असंसदीय था।’ उन्होंने कहा, ‘मंत्री के इस व्यवहार पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए था क्योंकि वह उस समय सदन में मौजूद थे।’ राजभवन की ओर से महत्वपूर्ण विधेयक अटकाने के आरोपों पर नाईक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस सिलसिले में जानकारी दे दी है और ये बात मुख्यमंत्री को भी पता है। नाईक ने आजम द्वारा आठ मार्च को राज्य विधानसभा में दिये गये बयान पर कडी आपत्ति प्रकट करते हुए कार्यवाही की सीडी और ट्रांसस्क्रिप्ट विधानसभा अध्यक्ष से मांगी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख