ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

एटा: उत्तर प्रदेश में एटा के अलीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 अन्य लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई और उनका सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में जहरीली शराब बनाने वाले मुख्य प्रमुख आरोपी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की संज्ञान लेते हुए सीएम अखिलेश यादव ने एटा के जिला आबकारी अधिकारी बीके सिंह और अलीगंज के उप जिला अधिकारी संजीव कुमार सहित पांच सरकारी कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि लुहारी दरवाजा और लौखेरा गांव में शुक्रवार देर शाम शराब पीने के कारण नेत्रपाल (35), रमेश शाक्य (36), सर्वेश (25), अतीक (31) और रामअवतार की मौत हो गई। वहीं चरण सिंह, सोबरन सिंह (60) और चिनी (30) की शनिवार दोपहर जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि विपिन (40) की मौत आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई। डीआईजी (रेंज) गोविंद अग्रवाल ने मौत की पुष्टि की है। वहीं जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि पांच अन्य व्यक्ति धर्मपाल, प्रमोद यादव, महीपाल और राम सिंह की इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई।

संभल: फेसबुक पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मुद्दे पर युवजन सभा के नगर अध्यक्ष ने सम्भल कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज यहां बताया कि सपा युवजन सभा के नगर अध्यक्ष खिजर गौस ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि किसी ने फेसबुक पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की आपत्तिजनक फोटो डाली है। इससे सपा कार्यकर्तायों में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में खिजर गौस की तहरीर पर सम्भल कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए हाल ही में पार्टी में वापस आये राज्य सभा सांसद अमर सिंह को शामिल कर लिया। पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुलायम सिंह यादव पूर्व की भांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि रामगोपाल यादव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मुख्य प्रवक्ता की भूमिका में रहेंगे। पश्चिम बंगाल के किरण मय नंदा को पार्टी का एकमात्र उपाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिवों में रामगोपाल यादव के अलावा मोहम्मद आजम खां, रवि प्रकाश वर्मा, नरेश अग्रवाल, विश्वंभर प्रसाद निषाद और सुरेन्द्र नागर शामिल हैं जबकि कोषाध्यक्ष का दायित्च राज्यसभा सांसद संजय सेठ को दिया गया है। कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, छह महासचिव के अलावा पांच सचिव शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी में हाल ही में वापस आये बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह सहित 31 नेताओं को सदस्य बनाया गया है।

कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पारंपरिक रूप से लोगों को खुद से जोड़ने के साथ साथ अब आधुनिक दौर के अनुसार हाईटेक हो रहा है और अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक करने के अलावा, वह आईटी पेशेवरों तथा शहरों में रहने वालों को भी स्वयं से जोड़ रहा है। संघ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शुरू से ही अपनी विचारधारा से जुड़ने और उनमें देश प्रेम और राष्ट्रवाद की भावना भरने के लिये बालभारती और बाल गोकुल कार्यक्रम चला रहा है। विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों के युवाओं को संघ के प्रति आकषिर्त करने के लिए भी कार्यक्रम चल रहे हैं। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अनुसार वर्तमान माहौल के मद्देनजर अब संघ ‘गुणवत्ता सुधार’ की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में संघ कई बदलाव कर रहा है ताकि युवा पीढ़ी अपनी आधुनिक जिंदगी के सपने के बीच देश के प्रति अपने कर्तव्य को न भूले और संघ के जरिये देश की परंपराओं से जुड़ी रहे। उन्होंने बताया कि इसीलिए संघ ने अपनी वेबसाइट पर ‘ज्वाइन आरएसएस’ नाम से एक कॉलम बनाया है जहां संघ से जुड़ने के इच्छुक लोग जाकर अपना नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल दर्ज करा रहे हैं। फिर संघ कार्यालय इन लोगों के बारे में देश भर में फैले स्वयं सेवकों को बताता है जो उनसे संपर्क करते हैं। वर्ष 2015 में ‘ज्वाइन आरएसएस’ के माध्यम से 31 हजार 800 लोगों ने तथा वर्ष 2016 में करीब 47 हजार 200 लोगों ने संघ से जुड़ने की इच्छा जताई जिनमें बड़ी संख्या युवाओं की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख