ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी की कोशिश में लगे समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज (शनिंवार) पार्टी पदाधिकारिओं की जमकर खिचाई की। उन्होंने अपने कारनामों से पार्टी की छवि खराब कर रहे नेताओं को सुधर जाने की चेतावनी दी है। मुलायम सिंह ने कहा, जो लोग लूट-खसोट में लगे हैं, वह यह काम करना बंद करें। मुलामय बोले, 'आप लोग सुधर जाइए, वरना सख्त कार्रवाई होगी। अगर यह रवैया रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। अब निजी काम छोड़कर चुनाव के लिए लग जाइए।' मुलायम ने यह बात शनिवार को पार्टी दफ्तर में विधान परिषद सदस्यों व जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में कही। मुलायम ने बैठक में मौजूद एमएलसी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने जनता से किए वायदे पूरे किए हैं अब जरूरत इन्हें जनता को बताने की है। बंद कमरे में हुई इस अहम बैठक में मुलायम का रवैया खासा सख्त रहा। चौबीस घंटे पहले ही उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा पैसे के लिए दबंगई करने व जमीन पर कब्जा करने पर नाराजगी जाहिर की थी।

उनके तेवर शनिवार को भी तीखे रहे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हमने जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया वही जमीन पर कब्जा करने लगे। उन्होंने कहा कि निजी काम छोड़कर नेता और कार्यकर्ता चुनाव के लिए काम करें। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। मुलायम ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है, जनता सब देख रही है। नेताओं के गलत आचरण से पार्टी की छवि खराब होती है। विरोधियों को भी बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल जाता है। इसलिए ऐसे लोगों के बारे में तत्काल पार्टी नेतृत्व को बताया जाए। बोले-उनके पास एक-एक सदस्य की रिपोर्ट है। यदि आप लोग कहेंगे तो मैं यह बता दूंगा कि कौन क्या कर रहा है। एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्षों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। जिन एमएलसी को मंडल प्रभारी बनाया गया है, उनसे मुलायम ने कहा कि बगैर किसी डर व दुराव के रिपोर्ट देना। किसी के बहकावे में मत आना। तुम्हारे पीछे नेता लगेंगे। पर होशियार रहना। उन्होंने एमएलसी प्रभारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख