ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए हाल ही में पार्टी में वापस आये राज्य सभा सांसद अमर सिंह को शामिल कर लिया। पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुलायम सिंह यादव पूर्व की भांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि रामगोपाल यादव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मुख्य प्रवक्ता की भूमिका में रहेंगे। पश्चिम बंगाल के किरण मय नंदा को पार्टी का एकमात्र उपाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिवों में रामगोपाल यादव के अलावा मोहम्मद आजम खां, रवि प्रकाश वर्मा, नरेश अग्रवाल, विश्वंभर प्रसाद निषाद और सुरेन्द्र नागर शामिल हैं जबकि कोषाध्यक्ष का दायित्च राज्यसभा सांसद संजय सेठ को दिया गया है। कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, छह महासचिव के अलावा पांच सचिव शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी में हाल ही में वापस आये बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह सहित 31 नेताओं को सदस्य बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख