ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 101 नामों का ऐलान किया है। इस तरह पार्टी अब तक कुल 403 विधान सभा सीटों में से 401 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। मालूम हो कि बसपा ने 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची शनिवार को जारी की थी। बाकी बची हुई दो सीटों पर पार्टी का कहना है कि सोनभद्र जिले की दो सीटें एस.टी या सामान्य होने की स्थिति स्पष्ट होते ही उनके उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी। पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर आदि जनपदों के उम्मीदवारों के नाम हैं। मायावती ने 3 जनवरी को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि विधानसभा की 87 सीटों पर एससी और मुस्लिमों को 97 सीटों पर बसपा ने टिकट दिया है। जबकि 106 टिकट ओबीसी को दिए गए हैं। बसपा ने सवर्णों को 113 टिकट दिए हैं।

लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रियता से प्रचार करेगी हालांकि वह चुनावी मुकाबले में नहीं उतरेगी। आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आप का अभियान पहले से ही चल रहा है। पंजाब और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के सभी स्टार प्रचारक और नेता उत्तर प्रदेश पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम तय किया जाएगा। वैसे सभी नेता भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता को भाजपा के सही चेहरे से अवगत कराएंगे और बताएंगे कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा आयी तो क्या कुछ हो सकता है। माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है। आप ने इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ प्रचार को इस रूप में देखा जा सकता है कि ये एक नयी तरह की राजनीति है, जहां एक पार्टी अपनी उर्जा और धन चुनाव में लगाएगी, उस चुनाव में, जिसमें उसे कुछ नहीं मिलने वाला है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और सपा की आंतरिक कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। शनिवार को सपा में बैठक और मुलाकातों का दौर चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव साथ रविवार सुबह लखनऊ पार्टी दफ्तर पहुंचे। कुछ देर पार्टी कार्यालय में रुकने के बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली पहुंचने से पहले मुलायम सिंह ने कहा कि जब सपा में कोई विवाद है ही नहीं, तो समझौता कैसा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियां शुरू करने को कहा। मुलायम सिंह यादव अखिलेश पर कड़ा रूख अपना सकते हैं। वे चुनाव आयोग को अखिलेश के हलफनामे का जवाब दे सकते हैं और साइकिल पर दावा ठोक सकेत हैं। बता दें कि लखनऊ पार्टी दफ्तर पर अखिलेश समर्थकों ने कब्जा कर लिया था। गौरतलब है कि बीते दिनों लखनऊ में मुलायम सिंह के घर पर बैठकों का दौर चला। आजम खान समेत कई वरिष्ठ नेता पिता पुत्र को मनाने की कोशिश में जुटे रहे। इस दौरान एक भी नेता मीडिया से मुखातिब नहीं हुए। अंबिका चौधरी ने काफी पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक है। पार्टी एक हो जाएगी। बैठक में क्या बातें हुई, इस सवाल पर सिर्फ इतना कहा कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने रैन बसेरे में घुस गई जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य आठ घायल हो गये। ये हादसा लखनऊ शहर में डालीबाग के बहुखंडी मंत्री आवास के सामने बने रैन बसेरे में हुआ। आठ लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जिसमें चार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, रैन बसेरे में 80 से अधिक मजदूर थे। हादसे में चार लोगों अब्दुल कलाम (50) पृथ्वीराज (50)गोकरण (30) और एक अज्ञात की मौके पर ही मृत्यु हो गई और आठ लोग घायल हो गये।घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है जिसमें चार की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि कार से उतरकर भाग रहे दोनों युवकों को स्थानीय लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि डीजीपी आवास की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने रैन बसेरे की लोहे की पाइप तोड़ते हुए भीतर घुस गई और सो रहे लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे जो हादसे के बाद भागने लगे। इस बीच, रैन बसेरे में सो रहे लोगों ने इनमें से दो को पकड़ लिया और तीन भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवकों में से एक पूर्व विधायक अशोक रावत का बेटा आयुष रावत है जबकि एक उद्योगपति का बेटा निखिल अरोड़ा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख