लखीमपुर खीरी: सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार सुबह गन्ने के खेत में मिला। दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई। वहीं परिवार वालों ने रंजिश के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पिता ने बताया उनकी बेटी बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर से अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाश के बावजूद बुधवार को उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 10:30 बजे गांव के कुछ लोग उसकी तलाश करते हुए गांव की दक्षिण दिशा में पहुंचे तो आबादी से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित एक गन्ने के खेत में चकरोड से करीब 60 मीटर दूर शव पड़ा मिला। बच्ची की चप्पलें उसके पैरों के पास पड़ीं थीं और स्कार्फ सिर के पास रखा था। चेहरे पर थोड़ा खून भी लगा था।
शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के दो घंटे बाद एसओ प्रदीप सिंह और सीओ प्रदीप कुमार मौके पर एक साथ पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात करीब दस बजे हुए पोस्टमार्टम में दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया।
इस बीच एसपी सतेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर लेखराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।
एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया, पिता की तहरीर पर गांव के ही लेखराम गौतम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक घटना रंजिश के चलते हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद उसी हिसाब से विवेचना की जाएगी।