लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाए।
छात्रा के शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।
लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र की एक छात्रा गत 25 अगस्त को ऑनलाइन फॉर्म भरने कस्बे के साइबर कैफे गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। परिवारीजन रात भर उसे खोजते रहे। अगले दिन मंगलवार की सुबह बेहजम-ओयल मार्ग पर सड़क किनारे सूखे तालाब में उसका शव पड़ा मिला। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और गला रेता हुआ था।
मामले के आरोपी पकड़े जा चुके हैं।