ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोहा कारोबारी के 24 लाख रुपए डकारने के लिए विजयनगर निवासी कर्मचारी ने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला। पत्नी द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि कर्मचारी बदहवास हालत में थाने पहुंच गया। उसने बदमाशों द्वारा खुद के अपहरण की झूठी कहानी बताई लेकिन बातों में विरोधाभास मिलने पर सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। उसने कलेक्शन की रकम गबन करने के लिए अपहरण का नाटक रचा और कलेक्शन के 24 लाख रुपए अलीगढ़ निवासी चचेरे साले के घर रख दिए। पुलिस ने कर्मचारी और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी विकास जैन लोहा कारोबारी हैं। लोहा मंडी में उनकी सरिया और सीमेंट की फर्म है। विजयनगर क्षेत्र के ही न्यू शांति नगर निवासी दिनेश विकास जैन के यहां कलेक्शन एजेंट के तौर पर नौकरी करता है।गुरुवार को वह मेरठ क्षेत्र में कलेक्शन करने गया था, वहां से 23 लाख 78 हजार रुपए इकट्ठा करने के बाद बाइक से लौट रहा था।

शाम करीब 7 बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। रातभर खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर विनोद की पत्नी ने शुक्रवार को विजय नगर थाने में पति के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया।

थाने पहुंचकर बोला- बदमाशों ने लगाया था नशे का इंजेक्शन

एसएसपी ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी कि विनोद शनिवार को खुद ही थाने पहुंच गया। उसने खुद के अपहरण की कहानी रखते हुए कहा कि बदमाशों ने उसे अगवा कर सुनसान स्थान पर बंद कर दिया था वहां उसे नशे का इंजेक्शन लगाया गया। वह जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बातों में विरोधाभास मिला, जिससे उस पर शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया।

'कर्जा हो गया था, मोटी रकम देख लालच आ गया'

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के मुताबिज दिनेश ने पूछताछ में बताया कि उस पर कर्जा हो गया था। कलेक्शन की मोटी रकम देखकर उसके मन में लालच आ गया। कर्जा चुकाने के लिए उसने पैसा गबन करने की योजना बनाई और अपना मोबाइल बंद कर गायब हो गया। कलेक्शन की रकम उसने अपने साले पप्पू के यहां अलीगढ़ में रख दी और अपहरण का नाटक रच डाला। एसएसपी ने बताया कि दिनेश और उसके चचेरे साले पप्पू निवासी सुनामही थाना जवां, अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

 

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख