ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

मथुरा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मथुरा से अयोध्या तक खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मथुरा आने से पहले ही नृत्यगोपाल दास कोरोना संक्रमित थे। जो लक्षण उनमें पाए गए, वो कई दिन पुराने हैं। इसीलिए बुधवार शाम से ही उनकी तबियत खराब होने लगी थी और रात में ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। गुरुवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  

मथुरा के कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नृत्य गोपालदास के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अयोध्या पत्र भेजकर उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए आग्रह किया है। वो मथुरा आने से कई दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हो गए थे। यहां आकर उनकी तबियत बिगड़ने के बाद जांच कराई गई, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। मथुरा में स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। अभी तक 20 लोगों को ही चिह्नित किया जा सका है।

हालांकि महंत के संपर्क में आने वाले लोग 200 से अधिक बताए जा रहे हैं। इनमें उनके शिष्य, श्रद्धालु, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के पदाधिकारी, पुजारी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी आदि शामिल हैं। 

इन लोगों को चिह्नित करने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि कुछ लोग स्वयं सामने आए हैं, लेकिन कुछ लोग महंत नृत्यगोपाल से हुई मुलाकात की बात को छिपा रहे हैं। सीएमओ कार्यालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिंमाशू मिश्र को इन लोगों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख