ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली

गाजियाबाद: मोदीनगर तहसील के बखारवा गांव में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में आग लगने से छह महिलाओं व एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई है। एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।  स्थानीय लोगों का कहना है कि मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आतिशबाजी का सामान भी बनाया जाता था, जिसमें विस्फोट होने की वजह से आग लगी।

दोपहर करीब ढ़ाई बजे के आसपास अचानक से धमका हुआ, जिसमें फैक्टरी का करीब 70 फीसदी हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। उसके बाद फैक्टरी में रखे सामान में आग लग गई। अधिकांश मौतें विस्फोट की वजह से हुई, जबकि कुछ आग की चपेट में आने से। फैक्टरी घनी आबादी के बीच करीब 200 गज के प्लाट में संचालित थी, जिसमें अधिकांश महिलाएं काम करती थीं। घटना की सूचना पर डीएम, एसएसपी व स्थानीय विधायक मौके पर पहुंची हैं।

उधर, मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति शोक संवदेना व्यक्त करते हुए पूरे मामले में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख