लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1781 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1504 सक्रिय मामले हैं। अब तक 248 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से मृत अधिकतर मरीज या तो विद्ध थे या फिर पहले से ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे। राज्य के 57 जिलों में अब तक संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है।
आगरा में फिलहाल कोई छूट नहीं: डीएम
आगरा में शाम को आई रिपोर्ट में नौ और संक्रमित मिले हैं। इससे कुल संख्या 367 हो गई है। सुबह 10 केस मिले थे। इस तरह शनिवार को कुल 19 संक्रमित मिले हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कुछ रियायत देते हुए दुकानों को खोलने की इजाजत दी, लेकिन ताजनगरी में यह आदेश प्रभावी नहीं है।
यहां की स्थिति को देखते हुए किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि आगरा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए किसी तरीके की कोई छूट नहीं दी जाएगी। शहर में पूर्व की तरह ही व्यवस्था चलती रहेगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कुछ समस्याएं लोगों को आई हैं, उनका समाधान कराया जा रहा है।
लोनी में कैंसर पीड़ित महिला हुई कोरोना संक्रमित
लोनी में कैंसर पीड़ित महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है। उसे मेरठ मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि महिला के कैंसर का इलाज राजीव गांधी इंस्टीट्यूट में चल रहा है। वहीं पर जांच में पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि महिला के घर के सात सदस्यों को क्वारंटीन किया जा रहा है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।
नोएडा में तीन नए मामले
गौतमबुद्ध नगर में तीन नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 112 पहुंची, अबतक 59 लोग ठीक हुए।
कांग्रेस नेता के रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव
मथुरा के मोहल्ला मनोहरपुरा निवासी 75 वर्षीय वृद्ध का सैंपल 20 अप्रैल को जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित वृद्ध जिले में पदाधिकारी रहे कांग्रेस नेता के रिश्तेदार हैं।
कानपुर में मिले 6 मरीज
कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को छह नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाके के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में तीन सिपाही भी शामिल हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है। कानपुर में अब तक सात कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरनगर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले
मुजफ्फरनगर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मीरापुर और एक खतौली में जमाती है, जबकि एक खतौली की ही 10 साल की बच्ची है, जो मृतक की बहन है। यह मृतक दिल्ली के शाहीन बाग से लौटकर आया था। मृतक की मां और दो बच्चे पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है।
फिरोजाबाद में सात मरीज और मिले
यूपी के फिरोजाबाद में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार सुबह सात मरीज और मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 78 हो गई है।
वाराणसी के कुछ इलाकों में आज जरूरी सामान की कुछ दुकानें खुलीं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कुछ इलाकों में आज जरूरी सामान की कुछ दुकानें खुलीं। सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, ये छूट कंटेनमेंट जोन और हॉट-स्पॉट इलाकों पर लागू नहीं है।
मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले टीएमयू अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 44 साल के शख्स की मौत हो गई है। मृतक को 14 अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। मृतक नवाबपुरा निवासी और मृतक कारोबारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पीतल कारोबारी की कोरोना वायरस से 13 अप्रैल को मौत हो चुकी है। इसके अलावा टीएमयू में भर्ती एक 56 साल की कोरोना संदिग्ध महिला की भी मौत हो गई है। महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अस्पताल प्रशासन ने महिला का शव सुरक्षित कर लिया है।
नोएडाः अध्यापिका ने की आत्महत्या, लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक शिक्षिका ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी।
संतकबीरनगर में 19 और मिले कोरोना पॉजिटिव
संतकबीरनगर जिले में 19 और नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में जिले में 19 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। इसमें 18 लोग मगहर और एक युवक बखिरा इलाके के तिलाठी गांव का है। अब तक जिले में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
अलीगढ़ में मिले दो कोरोना संक्रमित
अलीगढ़ जनपद में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के एनसथीसिया डॉक्टर और एक गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। इस तरह अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है।
बुलंदशहर में मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज
आज बुलंदशहर में कुल 93 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 10 पॉजिटिव पाए गए हैं और 3 सैंपल रिपीट हैं, शेष 80 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं: के. एन. तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बुलंदशहर
सहारनपुर में होम क्वारंटीन एएनएम की मौत से हड़कंप
सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के दौरान मदर टेरेसा क्वारंटीन सेंटर में 22 दिन तक ड्यूटी देने के बाद होम क्वारंटीन पर चल रही एएनएम अशोक विहार निवासी मेनका (40) की मौत से हड़कंप मच गया।