ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 26 आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया। प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना से जुड़ी घटना से हो रहे सियासी नुकसान के डैमेज कंट्रोल की कवायद के बीच प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को हटा दिया है। उनकी जगह अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार को नया सचिव (गृह) बनाया गया है। अवनीश कुमार अवस्थी को गृह के साथ-साथ गोपन, बीजा पासपोर्ट, कारागार प्रशासन एवं सुधार तथा सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अवस्थी के पास सूचना विभाग व यूपीडा का प्रभार अतिरिक्त रूप से रहेगा।

अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है। लंबे अर्से से प्रमुख सचिव अरविंद व डीजीपी ओपी सिंह के बीच ठीक से समन्वय न होने की बात सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई थी। कहा जा रहा था कि सरकार पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को अधिक तवज्जो दे रही है। शासन स्तर की उच्चस्तरीय बैठकों तक में प्रमुख सचिव की जगह डीजीपी को महत्व दिया जा रहा है।

पुलिस महकमे में काफी दिनों से यह दावे किए जा रहे थे कि शासन स्तर पर गृह विभाग में कभी भी बदलाव हो सकता है। मंगलवार को सरकार ने इन अटकलों को मूर्तरूप दे दिया।

अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री के पसंद वाले अफसरों में शामिल हैं। योगी सरकार में शुरू से ही उनके पास सूचना जैसा अहम विभाग और एक्सप्रेस-वे जैसे कार्य से जुड़ी संस्था यूपीडा की जिम्मेदारी बनी हुई है। गृह विभाग की जिम्मेदारी दिए जाने के बावजूद पर्यटन छोड़ उनके पास पूर्व की सभी जिम्मेदारियां बनाए रखी गई हैं।

सहगल और जितेंद्र की मुख्यधारा की ओर वापसी का संकेत

योगी सरकार आने के बाद से ही कम महत्व वाले विभागों में कार्यरत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और जितेंद्र कुमार को दी गई नई जिम्मेदारी मुख्य धारा की ओर वापसी का संकेत माना जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए एक जिला-एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) को प्रदेश का सबसे अधिक महत्व वाला काम बताया था। सरकार ने इस कार्यक्रम के बाद पहले तबादले में ही सहगल को वर्तमान पद के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का भी प्रमुख सचिव बना दिया।

इसके अलावा पर्यटन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता से जुड़े विभागों में शामिल है। तमाम हल्के विभागों की जिम्मेदारी देख रहे जितेंद्र कुमार को पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ महानिदेशक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

समाज कल्याण आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री के पद खाली

समाज कल्याण आयुक्त का पद पिछले एक महीने से खाली है। इसके अलावा सचिव मुख्यमंत्री के दो पद हैं। एक सचिव मनीष चौहान को गन्ना आयुक्त के पद पर कई दिन पहले स्थानांतरित किया जा चुका है। इसके अलावा सचिव मृत्युंजय कुमार नारायण की केंद्र में तैनाती हो चुकी है। इसी सप्ताह उनका यहां से कार्यमुक्त होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा डीजी प्रशिक्षण व डीजी उपाम के पद बुधवार को रिक्त हो रहे हैं। इन पदों पर किसी की तैनाती नहीं की जा सकी है। कई अन्य पद अभी रिक्त चल रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव नियोजन दीपक त्रिवेदी को राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया पिछले तीन महीने से रिक्त कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी की तैनाती की गई है। अपर मुख्य सचिव नियोजन दीपक त्रिवेदी को राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया है। वह बुधवार को रिटायर हो रहे प्रवीर कुमार का स्थान लेंगे।

शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर लंबे समय से तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे दीपक कुमार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया है। मौजूदा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर सरकार से अपेक्षाकृत कम व्यस्तता वाले विभाग में तैनाती का आग्रह किया था। सरकार ने त्रिवेदी को आयुष विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया है।

सरकार के पास फीडबैक था कि श्रमायुक्त अनिल कुमार कानपुर नियमित रुकने की जगह लखनऊ से अधिक आ जा रहे हैं। सरकार ने उन्हें श्रमायुक्त जैसे अहम पद से मुक्त कर होमगार्ड विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया है। प्रमुख सचिव पशुधन सुधीर एम. बोबडे को श्रमायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख सचिव पशुधन सहित बोबड़े द्वारा देखी जा रही सभी जिम्मेदारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बाबूलाल मीना को सौंप दी गई है।

सरकार ने आराधना शुक्ला से परिवहन विभाग की जिम्मेदारी ले ली है। वह सपा शासनकाल से ही परिवहन विभाग में तैनात थीं। मुख्य सचिव की प्रमुख स्टाफ ऑफिसर कामिनी चौहान रतन को सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अब उन्हें मुख्य सचिव के प्रमुख स्टाफ ऑफिसर के पद पर नियमित तैनाती दे दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख