ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत शहर में शुक्रवार को एक बस और कार में टक्कर हो गई, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खगडि़या पुल के पास बरेली हाईवे पर शुक्रवार को एक अल्टो कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि जिसने सुना उसकी रूप तक कांप गई। हादसे के बाद हाईवे पर तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मरने वाले अलीगढ़ के बताए जा रहे हैं। सभी मरने वाले अल्टो कार में सवार थे। हादसे में दो बच्चों की भी मौत हुई है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। बाकी की जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है। बरेली और नवाबगंज की पुलिस हाईवे का ट्रैफिक हटाने में लगी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख