ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र: सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद जिले में दिग्गजों के जाने की होड़ मची है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह साढ़े 11 बजे हैलीकॉप्टर से सोनभद्र के म्योरपुर पहुंचे, जहां से वह म्योरपुर हैलीपैड से दूसरे हैलीकॉप्टर द्वारा घोरावल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी थे। यहां वह पीड़ितों के परिजनों से मिले। सीएम योगी आदित्यनाथ उभ्भा गांव के कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे और पीड़ितों के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक सुखवंती की आश्रित पूनम को चेक दिया। साथ ही 21 घायलों के परिजनों को 50-50 हजार का चेक दिया। करीब एक बजे सीएम योगी उभ्भा गांव के उस स्थान पर पहुंचे जहां, गोलीबारी हुई थी।

हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिले

वहां से हैलीकॉफ्टर द्वारा उभ्भा गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसंहार के पीड़ितों से मिलकर उनका दुख-दर्द जाना और सांत्वना दी। राजकीय विमान से म्योरपुर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद वह हैलीकाप्टर से उभ्भा गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव डॉ अनूप चन्द्र पांडेय और डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।

पीड़ितों की हर संभव मदद

पीड़ितों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की बच्चे जब मूर्तियां गांव में पढ़ने जाते हैं, तो प्रधान पक्ष के लोग तालाब में फेंकने की धमकी देते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां पुलिस चौकी खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही पीड़ित वनवासियों को कॉलोनी बनाकर एक-एक आवास दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि जो जहां खेत जोत रहा है, वह वहीं जोतेगा। 60 साल से ऊपर के वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन को सरकार की ओर से पेंशन दी जाएगी। मृतकों के खाते में चार लाख 12 हजार पांच सौ की राशि समाज कल्याण विभाग की ओर से भेजी गई है, जो सोमवार को खाते में पहुंच जाएगी।

सीएम ने कहा कि सहायता राशि में वृद्धि कर साढ़े 18 लाख कर दिया जाएगा। इसी तरह घायलों की राशि बढ़ा कर ढाई लाख कर दी गई है। जो अलग-अलग किस्तों मे दी जाएगी। सीएम ने राहतों का पिटारा खोल दिया है। बिजली कनेक्शन, सोलर लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र, घोरावल में फायर ब्रिगेड की स्थापना करने की घोषणा की है। इसके साथ ही गांव में जूनियर हाईस्कूल और आवासीय विद्यालय और आवासीय विद्यालय खोल जाएंगे और सरकार घायलों के इलाज का सारा खर्च उठाएगी।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान किसी तरह की बाधा ना उत्पन्न होने पाए, कोई उनके फ्लीट के आगे कूदकर व्यवधान ना डाले या विरोध दर्ज ना करा सके इसके लिए पुलिस काफी सतर्क है। कई राजनीतिक दलों को भी हिरासत में लेकर उन्हें शहर से बाहर के थानों में रखा गया है। जिला अस्पताल में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं।

सपा कार्यालय पर पुलिस तैनात

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर सियासी बवाल भी थम नहीं रहा है। एक ओर प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने पर पुलिस ने हिरासत में लिया था, तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आने का विरोध कर रहे राबर्ट्सगंज में सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी काला झंडा दिखाकर विरोध कर रहे थे। इसके साथ ही सपा कार्यालय पर पुलिस तैनात कर दी गई, जहां कार्यकर्ताओं को वहीं रोक दिया गया है। उन्हें वहां से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

बता दें कि, सोनभद्र के घोरावल थानाक्षेत्र के मूर्तिया (उभ्भा) गांव में 17 जुलाई को नरसंहार हुआ था। बीते बुधवार की दोपहर में सौ बीघा विवादित जमीन को लेकर गुर्जर और गोड़ बिरादरी में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान फायरिंग के साथ जमकर लाठी-डंडे और फावड़े भी चले थे। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई।

वहीं, 19 जुलाई को वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंच कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोनभद्र हत्याकांड में घायलों का हाल जाना। इसके बाद सोनभद्र के उभ्भा गांव में खूनी संघर्ष में मारे गए आदिवासियों के परिजनों से मुलाकात करने जाने लगीं। इस पर दिन में 11.55 बजे मिर्जापुर की रायनपुर पुलिस चौकी के सामने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख