नई दिल्ली: आयकर विभाग की मायावती के भाई और भाई के नोएडा स्थित 400 करोड़ रुपये के प्लॉट को लेकर की गई कार्रवाई के अगले दिन बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर हमला बोला। मायावती ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति भाजपा वालों के खातों में गई है। उसी पैसे से उन्होंने गरीबों के वोट खरीदकर सत्ता में बैठे हैं। मायावती ने कहा कि भाजपा ने ईवीएम पर भी धांधली की है। मायावती ने कहा, 'मैं पूछना चाहती हूं कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से पूरे देश में अरबों रुपये की संपत्ति पार्टी दफ्तर के लिए खरीदी है। यह पैसे कहां से आया है। क्या यह बेनामी संपत्ति नहीं है। इसका भी खुलासा होना चाहिए।
मायावती ने कहा कि दलित, आदिवासी आदि को इनसे घबराना नहीं चाहिए। अगर किसी के साथ भी ज्यादती होगी तो हमारी पार्टी पीछे नहीं हटेगी और उन्हें इंसाफ दिलाएगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार ने साफ किया है कि रेलवे और अन्य विभागों को निजी हाथों में देंगे। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा आरक्षण को खत्म करने में लगी है।
मायावती ने कहा कि चुनाव के दौरान जो पैसे आए, उसका खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है।
मायावती ने गुरुवार रात एक ट्वीट में कहा था कि भाजपा केन्द्र की सत्ता का अब भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षड्यंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है, लेकिन इससे बसपा डरने और झुकने वाली नहीं है।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा,''ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर और सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला।