ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान वारदात में 9 लोगों की मौत गई है और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया (उभ्भा) गांव में बुधवार दोपहर सौ बीघा विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान फायरिंग हुई और जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी घोरावल और जिला अस्पताल में हो रहा। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसपी सलमान ताज पाटिल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र में ग्राम पंचायत मूर्तिया में दो पक्षों में वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। बुधवार को ग्राम प्रधान एक ट्रैक्टर पर दर्जनों लोगों को लेकर विवादित जमीन पर पहुंच गया। वहां उसने खेत की जोताई शुरू करा दी, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। उसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान फायरिंग हुई, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में रामचंद्र(50) पुत्र लालशाह, राजेश गौड़(28) पुत्र गोविंद, अशोक(50) पुत्र नन्हकू, रामधारी(60) पुत्र हीरा शाह, नंदलाल की पत्नी नाम अज्ञात(45), दुर्गावती(42) पत्नी रंगीलाल, रामसुंदर(50) पुत्र तेज सिंह, जवाहिर(48) पुत्र जयकरन, सुभवंती (40) पत्नी रामनाथ शामिल हैं।

इसके अलावा अशोक गोड़ (35) पुत्र हरिवंश, केरवा देवी(50) पत्नी राम प्रसाद, रामधीन(35) पुत्र तेजा सिंह, विजय कुमार(20) पुत्र जय श्याम, जय प्रकाश(20) पुत्र संतलाल, नागेंद्र(26) पुत्र श्रीराम, राजिंदर (18) पुत्र राम सिंह, भगवान दास(60) पुत्र भीखम, रामलाल(60) पुत्र बौड़म, छोटेलाल(65) पुत्र चरकुट, कमलावती(50) पत्नी रामपति, रामनाथ(26) पुत्र तेजा सिंह, सीता देवी(70) पत्नी तेजा सिंह, सुखवंती(45) पत्नी संतलाल समेत 16 लोग घायल हो गए।

सूचना पर यूपी सौ नंबर पुलिस, थाने की पुलिस के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई। एसपी भी पहुंच गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सलमान ताज पाटिल ने कहा कि मूर्तिया में खेत का विवाद है। गांव का प्रधान यज्ञवत भूर्तिया ट्रैक्टर से लोगों को लेकर उस जमीन पर आया और खेत की जोताई करने लगा। जब खेत पर काबिज लोगों ने विरोध किया तो प्रधान और उसके सार्थियों ने उन लोगों पर हमला बोल दिया। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए।

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस मामले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उभा गांव के प्रधान ने 2 साल पहले यह जमीन खरीदी थी, जिस पर वह सहयोगियों के साथ कब्जा करने के लिए गए थे, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन पर फायरिंग कर दी। ग्राम प्रधान के भतीजों सहित 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

एडीजी वाराणसी जोन बृज भूषण ने बताया कि घटना जमीन विवाद से संबंधित है। फायरिंग और हमले में नौ लोगों की मौत हुई है। प्रकरण में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर गांव और आसपास के गांवों में पुलिस तैनात की गई है।

सीएम योगी ने कार्रवाई के दिए आदेश 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम योगी ने आगे निर्देश दिया है कि कमिश्नर मिर्जापुर और एडीजी जोन वाराणसी संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करेंगे और 24 घंटे के भीतर खामियों के लिए जिम्मेदारी तय करेंगे।

आईजी एलओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह पीएस घोरावल ग्राम उभा में सुदूर इलाके की एक घटना है। वहां के प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघा जमीन खरीदी थी। लेकिन वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए चला गया, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और उसके बाद खूनी संघर्ष हो गया।

सोनभद्र एसपी ने बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में दो पक्षों के बीच खेत को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष उभा गांव का प्रधान यज्ञवत भूर्तिया है, जो अपने साथ कुछ लोगों को ट्रैक्टर में भरकर ले आया। यहां आकर वह अपने खेत को जोतने लगा और इस खेत पर ग्रामीणों ने पहले से कब्जा कर रखा था। इसके बाद जब लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तत्काल सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

जहां सभी घायलों को रॉबर्ट्सगंज के अस्पताल और घोरावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांगेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

अपराधियों के आगे नतमस्तक सरकार: अखिलेश यादव 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार...! सोनभद्र में भूमाफियाओं द्वारा जमीन विवाद को लेकर नौ लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक...! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दें...! दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे सरकार...!

प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि भाजपा राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिनदहाड़े हत्याओं का दौर जारी है। सोनभद्र में भूमाफियाओं द्वारा तीन महिलाओें सहित नौ गोंड आदिवासियों की सरेआम हत्या ने दिल दहला दिया। प्रशासन, प्रदेश, मुखिया, मंत्री सब सो रहे हैं। क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्त प्रदेश...।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख