ताज़ा खबरें
दिल्ली में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल: सिरसा
उत्तराखंड हिमस्खलन में चार लोगों की मौत, 5 मजदूरों की तलाश जारी

अमेठी: अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने लोकसभा क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर उनके समाधान की मांग की है। उन्होंने पत्र के साथ खामियों का विवरण भी सौंपा है। लगातार आ रहे आंधी तूफान के चलते हर जगह की तरह अमेठी में भी बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। जिसको लेकर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऊर्जा मंत्री से मोबाइल पर वार्ता की थी। गत 12 तारीख को उन्होंने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर पूरी समस्या से अवगत कराया है।

स्मृति ने अमेठी जिले व रायबरेली जिले के अंतर्गत आने वाले अमेठी लोस क्षेत्र के सभी विकास खंडों में बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूरा विवरण सौंपा है। उन्होंने विद्युत संयंत्रों के नवीनीकरण, विद्युत ट्रांसफार्मरों व फीडरों के रखरखाव, विद्युत खंभों व तारों के बदलाव व विद्युत सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि करवाए जाने की बात कही है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से पूरे मामले को व्यक्तिगत रूप से देखवाकर बिजली व्यवस्था सही कराए जाने की बात कही है। स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा गया है।

शीघ्र ही बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख