अयोध्या: शिवसेना के सांसद देर रात अयोध्या पहुंच गए हैं। वे पंचशील होटल में रुकेंगे, जहाँ से रविवार सुबह शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के साथ राम लला का दर्शन करने जाएंगे। सांसदों का कहना है कि वे रामलला के धरती पर आकर खुद को धन्य मानते हैं, सुबह उठते ही राम जन्म भूमि का दर्शन करने की व्याकुलता है। शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख अभय द्विवेदी ने बताया कि अभी तक शिवसेना के केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, सांसद संजय यादव, सांसद सदाशिव लोखंडे व सांसद ओम राजे सहित कुछ अन्य सांसद पहुंच गए हैं। बाकी सांसद देर रात तक अयोध्या पहुंच जाएंगे।
सांसद संजय यादव ने अमर उजाला से बात में कहा कि वह पहले भी रामनगरी आ चुके हैं। रामलला का दर्शन करने की सभी सांसदों में तीव्र इच्छा है । वे श्री राम जन्म भूमि का दर्शन करना चाहते हैं। बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने यह शिवसेना ही नहीं, संपूर्ण भारत का हिंदू समाज चाहता है । बताया कि सभी सांसद सुबह 10 बजे शिवसेना मुखिया उद्धव ठाकरे के साथ रामलला के दर्शन करने जाएंगे।