शामली: यूपी के शामली जनपद में एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट करने और अमानवीय यातनाएं देने के मामले में जीआरपी एसपी के आदेश पर एसओ जीआरपी और तीन सिपाहियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मंगलवार रात को रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की कवरेज कर रहे एक टीवी चैनल के पत्रकार अमित शर्मा के साथ जीआरपी शामली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सिपाहियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार किया था।
इस दौरान बचाव में आए अन्य पत्रकारों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट करते हुए अभद्रता की थी। वहीं बुधवार को जिले के पत्रकारों ने थाना जीआरपी पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की थी। शासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी थाना प्रभारी राकेश कुमार और सिपाही संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया था। मगर पत्रकार रिपोर्ट दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद शासन के निर्देश पर मुरादाबाद से जीआरपी के एसपी सुभाषचंद्र दूबे ने थाने पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने पत्रकारों की मांग पर थाना प्रभारी समेत दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा की तहरीर पर जीआरपी थाना प्रभारी राकेश कुमार, सिपाही संजय कुमार, सुनील कुमार, रिंकू कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
15 को पहुंचेगी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम
पत्रकार अमित शर्मा ने बताया कि जीआरपी पुलिस द्वारा की गई मारपीट और यातनाएं देने के प्रकरण का मामला प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया तक पहुंच गया है। उन्हें बताया गया है कि 15 जून को सुबह 11 बजे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम मामले की जांच के लिए शामली पहुंचेगी। टीम कैराना रोड स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से मिलकर घटना की जानकारी लेगी।