ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस चरण में 69 सीटों के लिए मतदान होगा । इस चरण में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनउ और सपा का गढ समझे जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी ओर इटावा के तहत आने वाली विधानसभा सीटें शामिल हैं। फरूखाबाद, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर सहित 12 जिलों के विधानसभा क्षेत्र इस चरण में हैं।इटावा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गढ है। मैनपुरी से तेज प्रताप यादव सपा सांसद हैं। कन्नौज से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव सांसद हैं। बात 2012 के विधानसभा चुनाव की करें तो सपा ने 69 में से 55 सीटें जीती थीं जबकि बसपा, भाजपा और कांग्रेस क्रमश: छह, पांच और दो पर सिमट गयी थीं। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को गयी थी। मुकाबले में कुल 826 प्रत्याशी हैं। कुल 2.41 करोड मतदाताओं को कल उनके भाग्य का फैसला करना है। मतदाताओं में ।.10 करोड महिलाएं हैं। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं। लखनऊ पश्चिम और मध्य में सत्रह सत्रह उम्मीदवार हैं।इस चरण में मतदान बूथों की संख्या 25603 होगी।

जिन प्रमुख लोगों की किस्मत दांव पर लगी है, उनमें सपा नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल, बसपा से भाजपा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक लखनउ मध्य से जबकि कांग्रेस से भाजपा में आयी रीता बहुगुणा जोशी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैण्ट से शामिल हैं। इसी चरण में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा, जो जसवंत नगर से प्रत्याशी हैं। कांग्रेस नेता पी एल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया बाराबंकी की जैदपुर सीट से उम्मीदवार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख