ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

वाराणसी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वाराणसी में 11 फरवरी को प्रस्तावित रोड शो स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सतीश राय ने बताया कि संत रविदास जयंती पर रविदास मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय समागम को देखते हुए 11 फरवरी के रोड शो सहित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने साफ कहा है कि राजघाट जैसी घटना दोबारा न हो, इसलिए रोड शो स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस और सपा गठबंधन का शहर में यह पहला कार्यक्रम होने जा रहा था। इस रोड शो को लेकर कांग्रेस और सपा के पदाधिकारी कई दिनों से तैयारी में जुटे थे। राय के अनुसार फिलहाल स्थगित रोड शो कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन बताया जा रहा है कि 17 या 18 फरवरी को रोड शो आयोजित किया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख