ताज़ा खबरें
एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार
राहुल-प्रियंका के संभल जा रहे काफिले को यूपी पुलिस ने सीमा पर रोका
महायुति ने राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा

देहरादून: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित रूप से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिस युवती की हत्या हुई वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कांस्टेबल थी और गुरुवार को अपनी ट्रेनिंग पूरी करके अपने भाई के पास हल्द्वानी आयी थी। मामले की जांच कर रहे हल्द्वानी कोतवाली के थानाध्यक्ष राम सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक नवीन सिंह (25) ने अपनी कथित प्रेमिका 25 वर्षीया विमला बिष्ट को भोटियापडाव स्थित किराये के अपने कमरे पर मिलने बुलाया और वहीं कथित रूप से चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि युवती के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।

हरिद्वार: आतंकवादी संगठनों से कथित संबंध रखने के आरोप में चार नौजवानों की गिरफ्तारी के बाद जिले में चल रहे अर्धकुंभ मेले में चौकसी बढ़ा दी गई और अहम जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए नौजवान यहां हमला करने की योजना बना रहे थे। मेले की सुरक्षा के प्रभारी और पुलिस महानिरीक्षक जी एस मार्तोलिया ने कहा कि हर की पैड़ी सहित सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और उत्तराखंड पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कल रात हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे से चार नौजवानों को गिरफ्तार किया जिन पर आतंकवादियों से कथित संबंध रखने के आरोप हैं।

देहरादून: आईबी और उत्तराखंड पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। अर्द्धकुंभ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को रुड़की क्षेत्र से देर रात हिरासत में लिया गया। इन सभी को पूछताछ के लिए आईबी की टीम रात को ही दिल्ली ले गई। वहां इनसे पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के तार पठानकोट हमले से भी जुड़े हैं। आईबी की टीम कुछ और संदिग्धों की भी तलाश में जुट गई है। गढ़वाल रेंज के आईजी संजय गंज्याल ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। हरिद्वार अर्द्धकुंभ में आतंकवादी वारदात की आशंका पहले से ही जताई जा रही है। इसको लेकर आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर रखा है। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह यहां एक संदिग्ध व्यक्ति आईबी की नजर में आया था। उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख