ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

बेंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस के गठबंधन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बीते दिन येदियुरप्पा ने जेडीएस और भाजपा गठबंधन की बात कही थी, जिसे आज कुमारस्वामी एक तरह से खंडन करते दिख रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि अभी गठबंधन नहीं हुआ है और इसके लिए अभी और समय लगेगा।

कुमारस्वामी ने गठबंधन पर भाजपा को दिया झटका

एक विशेष पूजा में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि वो फिलहाल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) के साथ गठबंधन से राज्य में भाजपा मजबूत होगी।

गठबंधन पर बोलते हुए भाजपा नेता येदियुप्पा ने कहा, भाजपा और जेडीएस के गठबंधन के साथ लोकसभा में अधिक सीटें जीतना संभव है।

इस संबंध में नई दिल्ली में बातचीत चल रही है। पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख