ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: केरल की पहली महिला आईपीएस होने का गौरव प्राप्त करने वाली एडीजीपी आर श्रीलेखा ने अपने एक साथी अधिकारी पर पिछले 29 साल से मानसिक तौर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, श्रीलेखा ने अपने फेसबुक पोस्ट में एडीजीपी तोमिन जे थाचनकेरी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 1987 में आईपीएस की ट्रेनिंग से ही वह उनको मानसिक तौर पर प्रताडि़त कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वाहन टैक्स से जुडे़ मामले में उनके खिलाफ चल रही सतर्कता जांच के पीछे भी तोमिन का हाथ है। तोमिन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और इन्हें आधारहीन बताया है। त्रिशूर में सतर्कता कोर्ट ने हाल ही में इस केस में श्रीलेखा के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

कोच्चि: सौर पैनल घोटाले की मुख्य आरोपी सरिता एस. नायर ने मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी के खिलाफ शुक्रवार को फिर से नये आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे आग्रह किया था कि नवीकरणीय उर्जा का व्यवसाय करने के लिए उनके पुत्र चांडी ओम्मन सहित उनके परिवार के लोगों को लेकर वह एक कंपनी बनाए। सौर पैनल घोटाले की जांच कर रहे न्यायमूर्ति शिवराजन आयोग के समक्ष गवाही देने वाली सरिता ने कहा कि नवीकरणीय उर्जा का व्यवसाय करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ उनकी कंपनी बनाने को लेकर चर्चा हुई थी। उसने आयोग से कहा, ‘‘मुझे सक्षम संगठन - केरल रिन्यूएबल एनर्जी को..ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड- बनाने को कहा गया था जिसमें चांडी ओम्मन और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को शामिल किया जाए। मुझे कहा गया कि नवीकरणीय उर्जा संसाधनों के ब्यौरे को इसके उपकानून में शामिल किया जाए।’’ आयोग के समक्ष सरिता के सनसनीखेज खुलासों से केरल में तूफान उठ खड़ा हुआ है।

तिरूवनंतपुरम: केरल हाई कोर्ट ने सतर्कता अदालत के मुख्यमंत्री ओमान चांडी और मंत्री आर्यादन मोहम्मद के खिलाफ सौर घोटाले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश को निलंबित किया। वहीं दूसरी ओर छात्रों और युवा कार्यकर्ताओं ने आज (शुक्रवार) सचिवालय के सामने और राज्य के अन्य हिस्सों में मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। चांडी सौर घोटाला मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोक्षिकोड और अलपुक्षा सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लोगों ने प्रदर्शन किया।

कोझीकोड: सोलर स्कैम को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया गया है। ये निर्देश त्रिशुर की अदालत ने दिए हैं। इस मामले में बुधवार को एक आरोपी सरिता नायर ने न्यायिक कमीशन के सामने कहा कि उनसे सीएम के करीबी ने 7 करोड़ रुपये मांगे थे और उन्होंने 1 करोड़ 90 लाख रुपये दिए, हालांकि केरल के सीएम ओमन चांडी ने आरोपों को बकवास बताया है और कहा है कि कि जांच के बाद तीन स्टाफ़ को सस्पेंड कर दिया गया है। लेफ्ट के एजेंडे पर सबसे ऊपर सोलर स्कैम नज़र आ रहा है। लेफ्ट के छात्र संगठन डीवाईएफ़आई विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने सेक्रेटेरियट के पास बैरियर तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया। इससे पूर्व केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सौर घोटाले की एक आरोपी द्वारा उन पर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोपों को ‘राजनीतिक षडयंत्र’ बताते हुए इसके लिए बार मालिकों के एक वर्ग को दोषी ठहराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख