ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कोच्चि: सौर पैनल घोटाले की मुख्य आरोपी सरिता एस. नायर ने मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी के खिलाफ शुक्रवार को फिर से नये आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे आग्रह किया था कि नवीकरणीय उर्जा का व्यवसाय करने के लिए उनके पुत्र चांडी ओम्मन सहित उनके परिवार के लोगों को लेकर वह एक कंपनी बनाए। सौर पैनल घोटाले की जांच कर रहे न्यायमूर्ति शिवराजन आयोग के समक्ष गवाही देने वाली सरिता ने कहा कि नवीकरणीय उर्जा का व्यवसाय करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ उनकी कंपनी बनाने को लेकर चर्चा हुई थी। उसने आयोग से कहा, ‘‘मुझे सक्षम संगठन - केरल रिन्यूएबल एनर्जी को..ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड- बनाने को कहा गया था जिसमें चांडी ओम्मन और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को शामिल किया जाए। मुझे कहा गया कि नवीकरणीय उर्जा संसाधनों के ब्यौरे को इसके उपकानून में शामिल किया जाए।’’ आयोग के समक्ष सरिता के सनसनीखेज खुलासों से केरल में तूफान उठ खड़ा हुआ है।

उसने आरोप लगाए कि कंपनी के लिए आवश्यक सौर पैनल को विदेशों से आयात किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाए कि चांडी ओम्मन अमेरिकी कंपनी स्टार्टफ्लेम्स इंक में सहयोगी हैं और सुझाव दिया गया कि केरल में कंपनी बनाने के लिए आवश्यक सौर पैनल का आयात इस अमेरिकी कंपनी से किया जा सकता है। सरिता ने इन आरोपों से इंकार किया कि उनका चांडी ओम्मन के साथ ‘‘अवैध संबंध’’ है लेकिन यह स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री के बेटे के साथ उनका व्यवसाय का रिश्ता है। उन्होंने कहा, ‘चांडी ओम्मन के साथ अवैध संबंध के आरोप हैं। दुर्भाग्य से मैं इस तरह की कहानियों की नायिका नहीं हूं.. सौर घोटाले में वह दूसरी आरोपी है। मैं नाम का खुलासा नहीं कर सकती क्योंकि इसे साबित करने के लिए मेरे पास साक्ष्य नहीं है और इससे उनकी निजता भी प्रभावित होगी।’ सरिता ने दावा किया कि उन्होंने सुना है कि तत्कालीन गृह मंत्री टी. राधाकृष्णन के पास वीडियो क्लिपिंग हैं जिसमें दिखता है कि चांडी ओम्मन और सौर मामले की सह आरोपी ने एक साथ दुबई की यात्रा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संदेह है कि राधाकृष्णन ने वीडियो क्लिपिंग को मीडिया को लीक किया होगा क्योंकि उन्हें कैबिनेट में फेरबदल की आशंका होगी।’’ सरिता के आरोपों पर चांडी ओम्मन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सौर घोटाला, आरोपी सरिता और सह आरोपी बीजू राधाकृष्णन द्वारा सौर पैनल समाधान की पेशकश कर कई लोगों से करोड़ों रूपये ठगने से जुड़ा हुआ है। उन्होंने चांडी सहित उच्चस्तरीय लोगों के नाम का उपयोग कर अपने व्यवसाय का प्रचार किया। सरिता को करीब नौ महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई लेकिन बीजू राधाकृष्णन अब भी जेल में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख