तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, इटली में मेरा परिवार है। मेरी 93 साल की बूढ़ी मां है, मैं इससे शर्मिंदा नहीं हूं। केरल में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी ने यह टिप्पणी की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोनिया के इटली मूल के होने और अगस्तावेस्टलैंड मामले में मिलान कोर्ट के फैसले के बारे में तंज कसते हुए कहा था, 'इटली में मेरा कोई परिवार नहीं है। मैं वहां कभी नहीं गया।" मोदी इस बात पर जोर दे रहे थे कि इटली की अदालत के फैसले को उनकी सरकार प्रभावित नहीं कर सकती। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए मेरी प्रतिबद्धता और मेरे प्रेम को नहीं छीन सकते। भारत मेरा देश है। मैं यहीं अपनी अंतिम सांसें लूंगी। मेरी अस्थियां यहीं मेरे प्रियजनों के बीच घुलमिल जाएंगी। सोनिया गांधी ने केरल में अपने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारें 'असंवैधानिक और अंदरखाते की चालों' से गिराई जा रही हैं। तेकीनकाडु मैदान में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में हमारी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारें असंवैधानिक और अंदरखाते की सौदेबाजी से गिराई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विश्वविद्यालयों, न्यायपालिका, एनजीओ और सिविल सोसाइटी के लिए खतरा है।
उन्होंने कहा, 'विश्वविद्यालयों को नोटिस पर रखा गया है, न्यायपालिका को धमकी दी जा रही है, एनजीओ और सिविल सोसाइटी खामोश किए जा रहे हैं।' सोनिया ने कहा कि अल्पसंख्यक, दलित, महिलाएं और आदिवासी भी संकट में हैं तथा राजनीतिक पार्टियां एवं अन्य तबके, जो सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं, उनके साथ देशद्रोही जैसा बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के पास अपने भव्य कार्यक्रमों के लिए काफी वक्त है, लेकिन जब किसानों की दशा की बात आती है, तो वह मुंह फेर लेते हैं।'