ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: मध्य पूर्व में पर्यटन के मौसम की शुरुआत के साथ, केरल पर्यटन ने अरब देशों के पर्यटकों को लक्ष्य करते हुए दुबई में नायाब एवं अत्यधिक महत्वाकांक्षी प्रचार अभियान शुरू किया है। इसके तहत दुनिया के व्यस्त महानगर दुबई में चलने वाली टैक्सियों पर रंगीन दृश्यों वाले आवरण के माध्यम से राज्य की शानदार विशेषताओं को दर्शाया जा रहा है। केरल ब्रांड वाली करीब 200 टैक्सियां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पसंदीदा शहर दुबई की सड़कों पर केरल के हिल स्टेशनों, बैकवाटर्स, वाटरफॉल्स के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा को दर्शाने वाले ध्यानाकर्षक दृश्यों के साथ ‘चार घंटे की दूरी पर एक सुदूर भूमि’ के संदेश को प्रचारित करेंगी। इस अभियान के तहत कैब को दुबई की सड़कों पर चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य अरब की गर्मियों में कड़ाके की धूप से राहत पाने के लिए केरल राज्य की मानसून के दौरान सैर को बढ़ावा देना है। प्रमुख सचिव (पर्यटन) डॉ. वेणु वी ने कहा, ‘‘अनुकूल जलवायु के अलावा, केरल और मध्य पूर्व के शहरों के बीच निकटता और उत्कृष्ट विमान कनेक्टिविटी के कारण राज्य में छुट्टी बिताने की चाह रखने वाले लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित करना आसान है। दुबई, विपणन अभियान के लिए तार्किक रूप से पसंदीदा स्थान था, लेकिन अब यह क्षेत्र में विमान से यात्रा का केंद्र हो रहा है। इस अभियान से यहां केरल को जबर्दस्त प्रसिद्धी मिलेगी और यहां से केरल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।’’ यह अभियान लंदन टैक्सी कैब और मुंबई मेट्रो पर पिछले दिनों अत्यधिक सफल ब्रांडिंग के प्रयासों से प्रेरित है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।

कोच्चि: केरल के कम से कम 21 युवकों के गायब होने और उनके इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के संदेह के बाद पुलिस ने रविवार को एक फरार महिला के पति और मुंबई के एक व्यक्ति के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया। उसके परिवार वालों ने शिकायत की थी कि दोनों ने उसे ‘कट्टर’ बनाया है। पुलिस ने कहा कि मामला शहर की मेरिन उर्फ मरियम के भाई की शिकायत पर उसके पति याहिया और मुंबई के कुरैशी के खिलाफ दर्ज किया गया है। मरियम को पश्चिम एशिया में लापता हुए करीब एक महीना हो गया है। युवकों के लापता होने का मामला पिछले हफ्ते सामने आने के बाद यह प्रकरण दर्ज हुआ है। पालारिवत्तम थाने को दी अपनी शिकायत में भाई ने आरोप लगाया है कि पिछले साल नौकरी के बाबत मरीन मुंबई में थी तभी याहिया और कुरैशी ने उसे फंसाया और उसका इस्लाम में धर्मांतरण कराया और फिर उसे कट्टर बनाया। याहिया पलक्कड़ का एक ईसाई था जिसने इस्लाम धर्म अपना लिया था। पुलिस ने कहा कि उसके भाई ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया।

तिरवनंतपुरम: पश्चिम एशिया गए केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले के कम से कम 15 युवक पिछले एक महीने से लापता हैं। परिवार वालों को संदेह है कि ये लोग शायद आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। कासरगोड़ के सांसद पी करूणाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है। युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले एक महीने से कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता लोगों में एक दंपति शामिल है। परिवार वालों को संदेह है कि पश्चिम एशिया में धार्मिक अध्ययन के सिलसिले में गए इन युवकों को कट्टरपंथ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वॉट्सऐप पर मैसेज किया, 'वापस नहीं आएंगे' कासरगोड़ जिला पंचायत के सदस्य वीपीपी मुस्तफा ने कहा कि ईद के दौरान लापता हुए दो युवकों के माता-पिता के पास वॉट्सऐप पर संदेश आए थे जिसमें लिखा था, "हम वापस नहीं आएंगे। यहां रूहानी माहौल है। आप भी यहां आ जाएं।" उन्होंने बताया कि एक अन्य संदेश में लिखा था, "हम आईएस में शामिल हो गए हैं ताकि मुसलमानों पर हमला करने वाले अमेरिका से लड़ सके।" संदेशों की सत्यता जांची जाएगी। करूणाकरण, त्रिकरिप्पुर के विधायक एम राजगोपालन और मुस्तफा ने परिवार वालों के उनसे संपर्क करने के बाद मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी दी।

तिरुअनंतपुरम: अगर आप पिज्जा, टेकोस, बर्गर, सैंडविच के शौकीन है तो अब आपको फैट टैक्स चुकाना होगा। केरल में एलडीएफ सरकार के बजट में इसकी घोषणा की गई है। यह देश का पहला ऐसा बजट है जिसमें केरल सरकार ने पिज्जा, बर्गर, सेंडविंच के उपभोक्ताओं पर फैट टैक्स लगाने की पहल की है। केरल के वित्त मंत्री थोमस ने घोषणा की है कि ब्रांडेड रेस्टोरेंट जो टेकोस, पिज्जास, बर्गर, सैंडविच की बिक्री करते हैं उन्हें सरकार को 14.5% फीसदी फैट टैक्स देना होगा। सरकार का यह फैट टैक्स मल्टी नेशनल फास्ट फूड चैन जैसे मैकडॉनल्ड, पिज्जाहट पर भी लागू होगा। सरकार का कहना है कि इससे सालाना 10 करोड़ रुपए की कमाई होगी । सरकार के फैट टैक्स की घोषणा के पीछे लोगों में जंक फूड के खाने की आदत को कम करना है। यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तक कि डेनमार्क और हंगरी जैसे देश तो इसे पहले से ही लागू कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख