ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने रविवार को जोर दे कर कहा कि पार्टी के पास वापसी करने की ताकत है और हर कोई चाहता है कि वह देश की सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करे। कांग्रेस कार्रवाई समिति के सदस्य ने यहां कहा, ‘‘हमारे पास वापस लौटने की ताकत है। इससे पहले भी हमने इस तरह की स्थितियों का समना किया है (चुनाव में हार)..हर कोई चाहता है कि कांग्रेस देश की सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करे।’’ एंटनी ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा वर्तमान में कांग्रेस को बेस में सुधार की आवश्यकता है और पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक चुनावों के दौरान भिड़ने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वक्त पार्टी में निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमी का संकट है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पुर्नगठन के दौरान नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख