ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

तिरुवनंतपुरम: केरल में त्रिवेंद्रम प्रेस क्लब के सचिव एम राधाकृष्णन को महिला पत्रकार और उसके पुरुष मित्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राधाकृष्णन को गुरुवार की शाम यहां क्लब की इमारत से हिरासत में ले लिया गया। महिला पत्रकारों का एक समूह सुबह से ही प्रेस क्लब में राधाकृष्णन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था। साथ में समूह उनको सचिव पद से हटाने और महिला पत्रकार की शिकायत के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।

नेटवर्क ऑफ वूमेन इन मीडिया (एनडब्ल्यूएमआई) भारत ने भी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केरल महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, आरोपों को खारिज करते हुए राधाकृष्णन ने गिरफ्तारी के बाद दावा किया कि उन्होंने वास्तव में महिला पत्रकार और उनके परिवार की रक्षा करने की कोशिश की थी। त्रिवेंद्रम प्रेस क्लब के सचिव के खिलाफ मंगलवार को एक महिला पत्रकार और उसके एक पुरुष मित्र के साथ मारपीट करने आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

वायनाड: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर प्याज को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के मुक्कम में कहा कि भारत में अर्थव्यवस्था की स्थिति आज हर कोई जानता है। भारत की सबसे बड़ी ताकत जिसे यूपीए सरकार ने 10-15 साल में तैयार किया था वो बर्बाद हो चुकी है। राहुल ने कहा कि देश की वित्त मंत्री से प्याज की कीमतों के बारे में पूछा जाता है और वह अहंकार में जवाब देती हैं कि वह प्याज या लहसुन नहीं खातीं।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का काम भारत को यह बताना नहीं है कि वह क्या खाती हैं। राहुल ने कहा, मामले की असलियत यह है कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि क्या चल रहा है। मूल रूप से वह अक्षम हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कोझिकोड के पन्निकोड में एक कार्यक्रम में बच्चों से मुलाकात की।

वायनाड (केरल): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ देशभर में जो मुकदमे दर्ज कराए हैं उनसे वह डरे नहीं हैं बल्कि उन्हें तो वह ‘‘पदक’’ के समान मानते हैं। राहुल ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ 15 से 16 मुकदमे हैं। जब आप सैनिकों को देखते हैं तो उनके सीने पर कई सारे पदक होते हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘हर मुकदमा मेरे लिए पदक के समान है।’’ राहुल ने यहां वनयांबलम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘इनकी संख्या जितनी अधिक होगी मैं उतना खुश होऊंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह उनसे वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह नफरत से भरे भारत में यकीन नहीं रखते और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा चाहे कितनी बार भी उन्हें मनाने की कोशिश करे वह उस पर यकीन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि देश की ताकत महिलाओं, सभी धर्मों, समुदायों, अलग-अलग विचारधारा के लोगों के सम्मान में थी।

कोच्चि: महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए मंगलवार को कोच्चि पहुंचीं। देसाई के साथ इसी वर्ष जनवरी में मंदिर में दर्शन कर चुकीं बिंदु अम्मिनी और अन्य कार्यकर्ता कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। वहीं, पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर बिंदु के चेहरे पर अज्ञात हमलावरों ने मिर्च पाउडर फेंक दिया। यह घटना तब हुई जब देसाई, बिंदु और अन्य कार्यकर्ताओं को हवाई अड्डे से कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया जा रहा था।

गौरतलब हो कि 16 नवंबर को मंदिर के कपाट मंडल पूजा उत्सव के लिए खोले गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2018 में हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश दिए जाने का आदेश दिया गया था। हालांकि, इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं पर सात जजों की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी। इससे पहले तृप्ति देसाई ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को वे लोग मंदिर में पूजा करना चाहेंगी। देसाई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2018 में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के आदेश के साथ वह यहां पहुंची हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख