ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

तिरुवनंतपुरम: केरल में त्रिवेंद्रम प्रेस क्लब के सचिव एम राधाकृष्णन को महिला पत्रकार और उसके पुरुष मित्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राधाकृष्णन को गुरुवार की शाम यहां क्लब की इमारत से हिरासत में ले लिया गया। महिला पत्रकारों का एक समूह सुबह से ही प्रेस क्लब में राधाकृष्णन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था। साथ में समूह उनको सचिव पद से हटाने और महिला पत्रकार की शिकायत के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।

नेटवर्क ऑफ वूमेन इन मीडिया (एनडब्ल्यूएमआई) भारत ने भी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केरल महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, आरोपों को खारिज करते हुए राधाकृष्णन ने गिरफ्तारी के बाद दावा किया कि उन्होंने वास्तव में महिला पत्रकार और उनके परिवार की रक्षा करने की कोशिश की थी। त्रिवेंद्रम प्रेस क्लब के सचिव के खिलाफ मंगलवार को एक महिला पत्रकार और उसके एक पुरुष मित्र के साथ मारपीट करने आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

जांच अधिकारियों के मुताबिक महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में लिखा कि उसका एक पुरुष मित्र 30 नवंबर को उसके आवास पर आया था। महिला ने आरोप लगाया कि प्रेस क्लब के सचिव एम राधाकृष्णन कुछ लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और महिला के मित्र को भी यह सवाल करते हुए जबरन वहां आए कि इतनी रात में वह उसके घर क्यों आया।

महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि हाथापाई के दौरान सचिव ने महिला को एक किनारे कर दिया और उसके बच्चों के सामने उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट की। हालांकि, राधाकृष्णन ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

वहीं, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (केयूडब्ल्यूजे) ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया और जांच पूरी होने तक राधाकृष्णन को निलंबित कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख