वायनाड: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर प्याज को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के मुक्कम में कहा कि भारत में अर्थव्यवस्था की स्थिति आज हर कोई जानता है। भारत की सबसे बड़ी ताकत जिसे यूपीए सरकार ने 10-15 साल में तैयार किया था वो बर्बाद हो चुकी है। राहुल ने कहा कि देश की वित्त मंत्री से प्याज की कीमतों के बारे में पूछा जाता है और वह अहंकार में जवाब देती हैं कि वह प्याज या लहसुन नहीं खातीं।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का काम भारत को यह बताना नहीं है कि वह क्या खाती हैं। राहुल ने कहा, मामले की असलियत यह है कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि क्या चल रहा है। मूल रूप से वह अक्षम हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कोझिकोड के पन्निकोड में एक कार्यक्रम में बच्चों से मुलाकात की।
इसके बाद वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोडेनचेरी में महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।