ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नवसारी (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर बेहद उम्मीदों के साथ देख रही है और देश ‘होता है, चलता है’ रवैये को अब और वहन नहीं कर सकता है। इसे छोड़ना ही होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कई बार हम अपनी आंखों के सामने चीजें होते देखते हैं लेकिन हमारी प्रतिक्रिया बेहद चलताऊ या खराब रहती है। मेरा मानना है कि भारत जैसा देश इस तरह के रवैये को वहन नहीं कर सकता है। ‘होता है-चलता है-देखेंगे’ के दिन लद गए हैं क्योंकि दुनिया हमें बेहद उम्मीदों के साथ देख रही है।’ मोदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित सामाजिक सशक्तिकरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। मोदी शनिवार को 66 साल के हो गए। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग नागरिकों को वित्तीय सहायता बांटने और सहायक उपकरण बांटने के लिए किया गया था। मोदी ने इस तरह के शिविर में हिस्सा लेने वाला पहला प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताई और उन्हें आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों का शुक्रिया अदा किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ उनके तीन कनिष्ठ मंत्रियों रामदास अठावले, विजय सांपला और कृष्ण पाल गुर्जर ने मोदी के साथ मंच साझा किया। उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता के बाद 70 साल में एक दर्जन प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन मैं यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने इस तरह के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।’

लिमखेड़ा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के बीच शनिवार को को अपना 66वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कतार में सबसे आखिर में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने इसके अलावा गुजरात के सूखा प्रभावित क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दो महीने के भीतर तीसरी बार गुजरात यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष में आदिवासियों के योगदान को याद किया और पेयजल तथा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी का उनसे वादा किया। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मोदी ने गुजरात सरकार की 4817 करोड़ रूपये मूल्य की सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके जरिए दाहोद जिले के सूखा क्षेत्र के लिए पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पानी की कमी के कारण मेरे आदिवासी भाइयों को पलायन करना पड़ता था और पूर्व में भीषण गर्मी में निर्माण श्रमिक के तौर पर काम करना पड़ता था। उस वक्त गुजरात सरकार ने 2014 से पहले उनके नेतृत्व में पानी को प्राथमिकता दी और पानी से संबंधित परियोजनाओं के लिए सर्वाधिक बजट आवंटित किया।’ 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया। मोदी ने कहा, ‘आज हम हजारों करोड़ रूपये की लागत से पेयजल और सिंचाई के लिए जल प्रदान करने के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं।

अहमदाबाद: भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर ने आज कहा कि न्यायपालिका के सामने असली चुनौती उन पुराने मामलों को निपटाने की है, जो अदालतों में अटके हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटे मामलों को निपटाना आसपास के गंदे कूड़ाघर को साफ करने जैसा है। गुजरात राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति ठाकुर ने याद किया कि जब वह पंजाब एवं हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश थे, उन्होंने दोनों राज्यों में लोक अदालतें आयोजित की थीं और 14 लाख मामलों का निपटारा किया था। उन्होंने कहा, ‘लेकिन तब हमने सोचा कि छोटे मामलों को निपटाना हाथ में झाड़ू लेकर पास के कूड़ा घर को साफ करने जैसा है। असली चुनौती पुराने मामलों पर गौर करने में है जो अदालतों में अटके हुए हैं।’ सीजेआई ने कहा कि इस मुद्दे पर गौर करने के लिए फिर उन्होंने दोनों राज्यों के न्यायाधीशों से सबसे पुराने दीवानी और फौजदारी के 200 मामलों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद हमने उनसे कहा कि अब लक्ष्य इन सबसे पुराने मामलों के निपटारे पर है क्योंकि सामान्य मामलों को निपटाना पर्याप्त नहीं है।

अहमदाबाद: गुजरात के गांधीनगर जिले के एक प्रमुख अस्पताल के एक डॉक्टर और एक सफाईकर्मी को सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज करा रही 19 वर्षीय डेंगू पीड़िता के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गांधीनगर के भाट गांव स्थित अपोलो अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर रमेश चौहान और सफाईकर्मी चंद्रकांत वांकर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अदालाज के पुलिस इंस्पेक्टर ए के पंड्या ने बताया, ‘हम लोगों ने बलात्कार के आरोपों में चौहान और वांकर को गिरफ्तार किया। लड़की ने आरोप लगाया है कि शनिवार और रविवार की रात को अस्पताल में उन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया, जहां उसका डेंगू का उपचार हो रहा था।’ एक स्थानीय अदालत ने दोनों को कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। लड़की के साथ अस्पताल की आईसीयू इकाई में बलात्कार किया गया, जहां अधिकारी मरीज के रिश्तेदारों को रात में ठहरने की इजाजत नहीं देते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख